November 24, 2024

GOOD NEWS : रविवार से दौड़ेगी यात्री बस, सचिव के साथ बैठक के बाद बस संचालकों ने लिया निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोनाकाल के दौरान थमे यात्री बसों के पहिये रविवार से दौड़ने लगेंगे। सूबे के बस संचालकों ने अब  एक जिले से दूसरे जिलों में बस चलाने का फैसला ले लिया है। तीन अलग-अलग मांगों पर अड़े बस संचालकों ने लॉकडाउन में छूट के बावजूद बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया था। आज परिवहन सचिव कमलप्रीत सिंह के साथ हुई बैठक के बाद संचालकों ने फैसला लिया है कि रविवार से राज्य में बस चलनी शुरू हो जायेगी। बस मालिकों के इस फैसले से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।  


परिवहन सचिव के साथ बैठक के बाद बस संचालकों ने सरकार के आश्वासन पर यकीन करते हुए रविवार से बस चलाने का ऐलान किया। हालांकि अभी सिर्फ 10 फीसदी ही बसें सड़कों पर दौड़ेगी । बसों में यात्रियों की कमी को देखते हुए संचालकों ने ये निर्णय लिया है। मालुम हो कि पिछले सप्ताह भर से बस के संचालन को लेकर संचालकों की सरकार के साथ गतिरोध जारी थी, लेकिन आज की बैठक में बनी सहमति के बाद सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
इससे पहले राज्य सरकार ने अंतरजिला बस परिवहन की छूट दे दी थी। कोरोना संकट की वजह से राज्य में 3 महीने से बसों का संचालन बंद था। अभी अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू नहीं होगी। सिर्फ एक जिला से दूसरे जिले में ही बस संचालन का अनुमति दी गयी है। फौरी तौर पर यही आम जनता के लिए बड़ी राहत होगी। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version