December 22, 2024

GOOD NEWS : बैलाडीला जंगल में दिखा बाघ, ट्रेस करने में जुटा वन विभाग

BAGH

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में बाघ को लेकर एक अच्छी खबर हैं। सूबे के दंतेवाड़ा जिलान्तर्गत  NMDC बैलाडीला जंगल में बाघ देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  वीडियो देखे जाने के बाद से ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।  इलाके में बाघ देखे जाने की बातें सामने आने के बाद वन विभाग के कान खड़े हो गए हैं. वायरल वीडियो बैलाडीला का बताया जा रहा है। 


वन विभाग ने बाघ के ट्रेस करने के लिए वनकर्मियों की दो टीमें रवाना की हैं. वीडियो में बाघ जंगल से मेन रोड की तरफ जाता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो के बाद वन विभाग बाघ का पता लगा रही है. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सचेत और सावधानी बरतने की नसीहत दी गई है.


बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ देखे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. राहगीरों ने शाम के समय डर के कारण निकलना बंद कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने 6 सदस्यीय दो टीमों को रवाना कर दिया है, लेकिन अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 


सोशल मीडिया में बाघ के दो वीडियो वायरल हुए हैं. पहले वीडियो में बाघ पेड़ के नीचे से जा रहा है. दूसरे वीडियो में रामपुरम नाला में पानी पीते हुए बाघ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोपालपट्टनम ब्लॉक के रामपुरम और तारलागुड़ा के जंगलों के बीच का है. 

error: Content is protected !!