October 22, 2024

CG : सरकारी नौकरी; इतने पदों पर होगी SI की भर्ती, हजारों में मिलेगी सैलरी, इस दिन से करें आवेदन….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग पहली बार पुलिस निरीक्षक की भर्ती करेगी. इस संबंध में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य पुलिस विभाग में 341 पदों पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.

इस भर्त्ती में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं. इक्छुक उम्मीदवार इन पदों पर कल यानी 23 अक्टूबर से लोकसेवा आयोग द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्त्ती छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है.

23 अक्टूबर से आवेदन शुरू
जानकारी कि मानें तो पुलिस विभाग में 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है.

इस भर्ती में सबसे ज्यादा उप निरक्षक के लिए 276 पद शामिल हैं. आप इस भर्ती में आगामी 23 अक्टूबर से 21 नवंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. भर्ती परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी PSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

ऑनलाइन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार
ऑनलाइन आवेदन में की अंतिम तिथि के बाद आप दिनांक 22/11/2024 को दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 24/11/2024 की रात 11:59 बजे तक आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में सुधार केवल एक बार और ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा, और इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यदि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में कोई गलती की गई हो और निशुल्क सुधार के दौरान उसे ठीक नहीं किया गया हो, तो सशुल्क त्रुटि आवेदन में सुधार की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए अभ्यर्थी दिनांक 25/11/2024 को दोपहर 12:00 बजे से 27/11/2024 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। इस सशुल्क आवेदन में सुधार के लिए ₹500/- (पाँच सौ रुपये) का शुल्क निर्धारित किया गया है। सशुल्क आवेदन में सुधार भी केवल एक बार ही किया जा सकेगा।

सशुल्क सुधार के बाद यदि त्रुटि सुधार संबंधी कोई और आवेदन प्राप्त होते हैं, तो उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा और वे स्वतः निरस्त माने जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी पहले ही 03/07/2023 को आयोग की वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!