राम के ननिहाल में भव्य उत्सव, फूलों से सजाए गए मंदिर, CM साय ने राम मंदिर में की पूजा

रायपुर। देशभर में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रामनवमी के अवसर पर अयोध्या, वाराणसी से लेकर दिल्ली-कोलकाता समेत कई शहरों में सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी भव्य राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जहां मंदिरों को फूलों से सजाया गया है. वहीं इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने भी रायपुर के VIP रोड स्थित राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की है.
राम मंदिर में भव्य आतिशबाजी
राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर में धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जहां भगवान राम का रुद्राभिषेक और सवा मन भोग भी लगाया जाएगा. इसके बाद भंडारा और शाम 7 बजे महाआरती के बाद 7.30 बजे भव्य आतिशबाजी की जाएगी.
CM साय ने की भगवान राम की पूजा
राम नवमी पर CM विष्णु देव साय ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम साय ने विधि विधान के साथ सीएम ने की पूजा की और भगवान राम और माता सिता की आरती भी उतारी.
राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सीएम साय ने कहा कि प्रभु श्री राम और मां सीता का पूजा अर्चना किए हैं और उनसे आशीर्वाद मांगा. प्रदेश में खुशहाली हो और सबके घर में सुख समृद्धि हो यह कामना किए हैं. हम लोग सब आगे चली है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. हम लोग रामनवमी को बहुत धूमधाम से मना रहे हैं.