November 29, 2024

बड़ी लापरवाही : कोरोना लक्षण के बाद भी स्कूल में रसोइया से बंटवाया सूखा राशन; रिपोर्ट पॉजिटिव, मचा हड़कंप

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी लापरवाही बरते जाने की खबर सामने आ रही हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मिडिल और प्रायमरी स्कूल को बंद रखा गया है। बच्चों को मध्याह्न भोजन की जगह पर सीधे सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें भी गंभीर लापरवाही सामने आई है। कोरोना पॉजिटिव ने ही बच्चों को सूखा राशन वितरित कर दिया हैं। 

बजरंगपुर-नवागांव स्थित मिडिल स्कूल प्रबंधन ने उस रसोईया के माध्यम से 5 मार्च को 40 बच्चों को सूखा राशन का वितरण कराया जो कि बीमार थी। शरीर में कोरोना के लक्षण थे। राशन वितरण के बाद शाम को रसोईया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। वार्ड के पार्षद राजा तिवारी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने 6 मार्च को सूखा राशन का वितरण बंद कराया। पार्षद की सूचना के बाद बीईओ एनके पंचभावे ने सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी को पत्र लिखा।

सीएमएचओ ने मेडिकल टीम भेजकर संपर्क में आए शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ ही 25 बच्चों को एंटीजन सैंपल लिया। एंटीजन सैंपलिंग जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच में भेजा गया है। इस रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि कोई संक्रमित तो नहीं हुए हैं।

बीईओ पंचभावे ने बताया कि रसोईया की तबीयत ठीक नहीं लगने पर एचएम ने उसे काम पर आने से मना किया था पर वह खुद को ठीक बताकर सूखा राशन का पैकेट तैयार करने काम पर आ गई। शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे होम आइसोलेट रहने कह दिया गया है। बताया गया कि शेष बच्चों को सैंपल रविवार को लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गायत्री स्कूल में 28 सैंपल लिए। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

error: Content is protected !!