November 25, 2024

गुजरात : कोविड अस्पताल में लगी आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत

अहमदाबाद।   गुजरात के अहमदाबाद स्थित श्रेय अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लग गई है।  आग लगने से कोरोना के आठ मरीजों की मौत हो गई है।   राहत-बचाव कार्य जारी है।  दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।  आग लगने से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है आग तड़के तीन बजे लगी थी. इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था. 

आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.  जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह आग लगी उस समय अस्पताल में 49 कोविड -19 के मरीज थे. मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिला शामिल थे. इस हादसे में पैरामेडिकल स्टॉफ के घायल होने की खबर है. 

आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबु पा लिया है. गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) के नेतृत्व में जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री ने तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version