December 27, 2024

झांसी के पार्क में अपने आप चलने लगा GYM, देखें Ghost Video…..

Untitled-design-5-7

झांसी।  एक तरफ पूरा देश कोरोना के खात्मे की लड़ाई में जुटा हुआ है. इसी बीच शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  सीपरी बाजार के कांशीराम पार्क में बिना किसी शख्स की मौजूदगी के जिम की मशीन चल रही हैं।  इस मशीन को कौन चला रहा है, इसे देखकर हर कोई हैरान परेशान है।  फिलहाल मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। 

पार्क में बने ओपन जिम में इंस्ट्रूमेंट ऐसे हिल रहे हैं, जिससे कोई उन पर बैठकर एक्सरसाइज कर रहा हो।  लेकिन वह मिस्टर इंडिया की तरह दिखाई नहीं दे रहा था।  हमारी टीम ने पार्क में पहुंचकर जब तहकीकात की तो पाया पुल चेयर को दो-तीन बार घुमाने से वह कई बार घूम जाती है।  हमारी पड़ताल में वीडियो इसी पार्क का था।  यह सच है, लेकिन भूत द्वारा एक्सरसाइज करना गलत साबित हुआ।  झांसी थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में नगर निगम द्वारा विकसित काशीराम पार्क में बीते दो दिन से दहशत का माहौल है।  किसी शरारती तत्व ने पार्क में भूत द्वारा एक्सरसाइज करने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 


वहीं वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेकर पार्क पहुंचे पुलिस का कहना है कि ग्रीसिंग की वजह से मशीन अपने आप मूवमेंट कर रही है, भूत जैसी कोई बात नहीं है।  पार्क के गार्ड का इस मशीन को लेकर कहना है कि जो भी अफवाहें हैं, वह गलत हैं।  उन्हें यहां 8 साल से नौकरी करते हुए हो गए हैं, लेकिन अभी तक यहां कुछ भी ऐसा नजर नहीं आया है जो अदृश्य हो।  पुलिस के मुताबिक शरारती तत्व की पहचान की जा रही है।  वहीं पहचान होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

error: Content is protected !!