March 23, 2025

छत्‍तीसगढ़ में ओलावृष्टि: राजधानी में बारिश,बलरामपुर में गिरे ओले, कई जिलों में आंधी के साथ बरस रहा पानी

RPR-WEATHER
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। इतना ही नहीं बलरामपुर जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। इसी के साथ ही संभाग के सूरजपुर, कोरिया समेत अन्‍य जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। बारिश से इलाके में भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल दो दिन प्रदेश के अन्‍य संभाग में भी बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर, बिलासपुर सरगुजा संभाग समेत बस्‍तर में भी बादल रहने की संभावना पहले ही व्यक्त कर दी थी इसी के साथ ही आज कई इलाकों में और बारिश होने की संभावना है।

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
बलरामपुर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इससे लहसुनपाठ (Chhattisgarh Weather) इलाका बर्फ की चादरों से ढक गया। लहसुनपाठ गांव इलाका कुछ समय के लिए शिमला की तरह नजर आया। इलाके में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। इसका आंकलन करने के बाद ही पता चल सकेगा कितना नुकसान हुआ है।

सूरजपुर में आधे घंटे बारिश
सूरजपुर शहर में आधे घंटे बारिश हुई। इलाके में हुई जोरदार बारिश (Chhattisgarh Weather) से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं रबी की फसल को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि अभी उस तरह से बारिश नहीं हुई है, जिससे किसानों की फसलों को बड़ी मात्रा में नुकसान हो।

फसलों को नुकसान की आशंका
सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश (Chhattisgarh Weather) हो रही है। वहीं तेज आंधी के साथ ही इलाके में बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। रबी की फसलों को इस बारिश से नुकसान हो सकता है। जिले में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। जहां फसलों को नुकसान की आशंका भी किसानों ने जताई है। हालांकि अभी फसलों को भारी नुकसान होने की खबरें नहीं आई है।

बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत
चिरमिरी में अचानक से मौसम में बदलाव हो गया। इसके चलते शहर में तेज बारिश हुई। इससे अब मौसम का मिजाज गर्म से बदलकर ठंडा हो गया। लोगों को कुछ समय के लिए गर्मी से राहत मिली है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version