April 14, 2025

हे राम : गाँधी की प्रतिमा खंडित…खादी की माला काली… चश्मा भी गायब

gandhi
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में करतला विकासखंड के बोतली ग्राम पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। यह प्रतिमा कई साल पहले टूट गई हैं ।  प्रतिमा में खड़ाऊ तक भी खंडित हो चुकी है, आंखों पर लगा कांच का चश्मा भी गायब हो चुका है।  गले पर पड़ी खादी की माला काली हो चुकी है, बावजूद इसके यह प्रतिमा प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार है।  
ग्रामीणों के मुताबिक़  महात्मा गांधी की प्रतिमा का ये हाल कई सालों से है।  ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा की हालत सुधारने का काम कभी नहीं हुआ।  2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 30 जनवरी को पुण्यतिथि के पहले प्रतिमा की सफाई और कामचलाऊ मरम्मत के सिवा कभी किसी ने कोई काम नहीं कराया। 


गांव के मुख्य चौक पर गांधी जी की यह प्रतिमा स्थापित है।  उसी रास्ते से होकर शिक्षक भी अपने स्कूल बच्चों को पढ़ाने जाते हैं और गांव के आने-जाने वाले सभी ग्रामीण भी इसी रास्ते से होकर जाते हैं, लेकिन आज तक इस टूटी हुई प्रतिमा की मरम्मत के लिए किसी ने प्रयास नहीं किया।  वहीं इसे लेकर प्रशासन उदासीन और लापरवाह है।  इस प्रतिमा की नियमित सफाई भी नहीं होती है। 


प्रतिमा के खंडित हिस्से पर लगी सीमेंट साफ दिख रही है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांधीजी का चश्मा भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है।  यहां के ग्रामीणों ने बताया कि महात्मा गांधी की प्रतिमा की बुरी हालत बरसात के दिनों में हो जाती है, लेकिन किसी का कोई ध्यान इस ओर नहीं है। बहरहाल देखना है कि यह खंडित प्रतिमा यहाँ से कब हटाई जाती है और उनके स्थान पर गांधी जी की नयी प्रतिमा लगाई जाती हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version