April 3, 2025

सुशांत सिंह मौत मामले की कवरेज पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- कानून का उल्लंघन है ‘मीडिया ट्रायल’

sushant-bombay
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की कवरेज पर बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि ‘मीडिया ट्रायल’ कानूनों का उल्लंघन करता है. बता दें कि सुशांत सिंह को पिछले साल 14 जून को उनके बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाया गया था.

सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. इसी को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के कवरेज पर कहा, “मीडिया ट्रायल’ केबल टीवी नेटवर्क नियमन कानून के तहत कार्यक्रम नियमावली का उल्लंघन करता है.” 

अदालत ने आगे कहा कि जब तक कि कुछ नए दिशानिर्देशों को तैयार नहीं किया जाता है तब तक आत्महत्या के मामलों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version