ट्रक से जा भिड़ी तेज़ रफ़्तार कार : रायपुर – महासमुंद के दो कारोबारियों की मौत, धमतरी में हुआ हादसा
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़े हादसे की खबर निकल कर आ रही हैं। यहां के डंडेसरा इलाके में रविवार की सुबह हादसे में रायपुर और महासमुंद के दो कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई। कारोबारियों की कार पूरी रफ्तार में थी। कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। घटना स्थल पर पड़ी कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भयावह रहा होगा। मृतकों के शव अंदर ही फंस गए थे। पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मिलकर इन्हें गाड़ी से बाहर निकाला।
थाने से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के चंगोरा भाटा इलाके रहने वाले 45 साल के सुनील कश्यप अपने महासमुंद निवासी साथी शिवम के साथ धमतरी से रायपुर की ओर जा रहे थे। डंडेसरा इलाके पास एक ट्रक रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था। सड़क के जिस हिस्से पर एक्सीडेंट हुआ। वहां सड़क के एक ही हिस्से में दोनों तरफ की गाड़ियां चलती हैं क्योंकि दूसरी तरफ सड़क बन रही है।
कार रफ्तार की वजह से असंतुलित हुई और ट्रक से जा टकराई। घटना स्थल पर पुलिस को टायर के घिसने के निशान मिले हैं। आमने-सामने की इस टक्कर में दोनों कार सवारों की जान चली गई। यह कारोबारी चाय के व्यवसाय से जुड़े थे। लोगों से मिली सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों को एंबुलेंस की मदद ये पास ही स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। शुरूआती जांच के बाद शवों को रायपुर भेज दिया गया। अब इनके परिजनों से संपर्क कर पुलिस इनसे जुड़ी जानकारियां जुटा रही है। इस हादसे की जांच जारी है।