March 15, 2025

Holi Live: छत्तीसगढ़ सहित देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्योहार, सुरक्षा भी कड़ी

holi
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/नईदिल्ली। Holi Live: छत्तीसगढ़ सहित देश भर में होली का त्योहार शुक्रवार 14 मार्च 2025 को धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर की विभिन्न हस्तियां होली की बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि होली के साथ इस बार रमजान के जुम्मा के नमाज का भी दिन है। इसे लेकर देश के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर हैं, जहां वे अपने परिवार के साथ गृह ग्राम बगिया में होली का पर्व धूमधाम से मना रहे हैं . हर साल की तरह इस बार भी वे परंपरागत अंदाज में क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं के साथ उत्साहपूर्वक रंगों का यह त्यौहार मनाकर प्रदेशवासियों को बधाई दे रहे हैं मुख्यमंत्री का यह दो दिवसीय दौरा उनके समर्थकों और स्थानीय निवासियों के लिए खास हैं, जहां वे जनता के बीच उत्सव का आनंद लेंगे.

होली पर 24 घंटे खुली रहेगी मेकाहारा की एमरजेंसी
होली पर्व के अवसर पर राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में आपात चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे जारी रहेंगी. अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा कर्मियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके. होली के दौरान रंगों और अन्य कारणों से संभावित स्वास्थ्य समस्याओं, दुर्घटनाओं और झगड़ों की आशंका को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.

होली पर रायपुर पुलिस सख्त, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा सुरक्षा बल
होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए रायपुर पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं. जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1,000 से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. शहर में 150 से अधिक फिक्स प्वाइंट स्थापित किए गए हैं, साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी, बाइक पार्टी और क्यू.आर.टी. (क्विक रिस्पांस टीम) को तैनात किया गया है. आई.टी.एम.एस. (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के कैमरों और ड्रोन की मदद से शहरभर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version