CG : राजधानी में पुलिस की होली, कलेक्टर और एसपी ने भी उड़ाए रंग गुलाल, जमकर थिरके

रायपुर। राजधानी में शांतिपूर्ण होली संपन्न कराने के बाद आज पुलिस वालों की शानदार होली रायपुर पुलिस लाइन में हुई. पुलिस के जवान अपने परिवार वालों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाते नजर आए. होली के इस धमाल में रायपुर एएसपी लाल उमेद सिंह और कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह भी शामिल हुए. होली के गीतों पर सभी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर झूमते दिखाई दिए.
पुलिस लाइन में चल रही होली में जैसे ही कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह और एएसपी लाल उमेद सिंह पहुंचे, पुलिस के जवानों और उनके परिवार वालों ने उनका जोरदार स्वागत किया. कलेक्टर और एएसपी ने सभी लोगों को होली की हार्दिक बधाई दी. कलेक्टर और एएसपी ने कहा कि आपकी चौकसी और ड्यूटी की वजह से शहर में किसी भी तरह का अपराध होली के मौके पर नहीं हुआ, इसके लिए आपको बधाई.
सबको होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई. जिस हिसाब से रायपुर शहर ने होली का संदेश दिया है यह पूरे देश के लिए एक मिसाल है. मैं सबको फिर से एक बार बहुत बहुत बधाई देता हूं. होली के दिन हमारे पुलिस के जो जवान फील्ड में तैनात थे उन लोगों ने होली को ख़ास बनाया. आज आप अपने मूड में हैं तो मस्ती और एनज्वॉय करिए – डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर, रायपुर
फरसा वाली पिचकारी भेंट की: रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह जब पुलिस लाइन पहुंचे तो पुलिस परिवार की ओर से उनको होली के मौके पर फरसा जैसी पिचकारी भेंट की गई. पुलिस परिवार के द्वारा आयोजित इस होली के मौके पर कलेक्टर और एसएसपी ने जिलेवासियों के साथ ही प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी.
सभी लोगों ने होली का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया. शहर में किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. पुलिस ने सख्ती के साथ अमन और शांति के लिए काम किया. छत्तीसगढ़ को अपराध मुक्त रखना हमारी प्राथमिकता है. बदमाशों से निपटने के लिए हम हमेशा तैयार हैं – लखन पटले, एडिशनल एसपी
होली को लेकर पुलिस 48 घंटे पहले से अलर्ट हो गई थी. होली के 1 दिन पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला था. जिसके बाद होली के दिन सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी करने के साथ ही शनिवार की सुबह तक पुलिस के अधिकारि और कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाई – डॉ लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर
एएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. शहर के लोगों ने इस व्यवस्था को बनाए रखने में हमारी मदद की. शांतिपूर्ण तरीके से होली बीत जाने के बाद अब आपकी होली शानदार हो इसलिए हम भी आपके आयोजन में शामिल होने आए हैं.