December 22, 2024

हरियाणा के पानीपत में भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के 3 मजदूरों की मौत

hari-accident

पानीपत\ रायपुर।  हरियाणा के पानीपत में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. समालखा में नेशनल हाइवे पर पट्टीकल्याण के पास पिकअप गाड़ी और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग घायल हो गए. सभी मृतक छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे को देखते ही वहां से गुजर रहे वाहन रुक गए. वाहन से उतरकर लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े और सभी घायलों को पिकअप गाड़ी से बाहर निकाला गया. 

हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल थे. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जहां से उन्‍हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतकों को शव को समालखा के अस्‍पताल में रखा गया. सभी मृतक छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले थे और फरीदाबाद जा रहे थे.

पिकअप गाड़ी में बैठी और मृतकों की परिजन ऊषा बाई ने बताया कि वो टांगरा पंजाब से फरीदाबाद के लिए चले थे. सभी भट्ठे पर मजदूरी करते हैं. ऊषा बाई ने बताया कि पिकअप गाड़ी में 27 लोग सवार थे, जिसमें 15 बच्चे, 4 महिलाएं और 8 पुरुष थे. पट्टी कल्‍याणा के पास पिकअप ने ट्रक में टक्‍कर मार दी. जिसके बाद पिकअप चालक और ट्रक चालक गाड़ी सहित भाग गया. 

error: Content is protected !!