भीषण सड़क हादसा : ओडिशा में बस्तर के 7 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से लगे सीमावर्ती राज्य ओडिशा के कोटपाड़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 7 से ज्यादा ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई है. 40 से अधिक ग्रामीण घायल बताए जा रहे हैं. ओडिशा से पिकअप वाहन में सवार होकर ग्रामीण बस्तर वापस लौट रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा नेशनल हाईवे कोटपाढ़ के पास हुआ है. पिकअप तेज रफ्तार में रहने के कारण पेड़ से जा टकराई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 7 ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि सभी ग्रामीण बस्तर के कलचा गांव के रहने वाले थे. घायलों को कोटपाढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है. मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. पिकअप ड्राइवर गाड़ी को काफी तेज चला रहा था. इसके कारण गाड़ी बेकाबू हो गई. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.