March 30, 2025

रायपुर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक और बस में टक्कर, 7 मजदूरों की मौत

takkar
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।  हादसे में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई।  वहीँ आधा दर्जन से ज्यादा  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

जानकारी के मुताबिक, ओड़िशा के गंजाम से मजदूर बस में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रही थी. सुबह सेरीखेड़ी गांव में कृषि महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है। 

बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 मजदूर सवार थे. दुर्घटना के बाद ट्रक सवार मौके से फरार हो गया है. घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मंदिर हसौद थाना प्रभारी का कहना है कि घटना सुबह साढ़े 3 बजे के आसपास की है. 7 मजदूर की मौत हुई है और 8 घायल है. अब तक जो बात सामने आई है उसके अनुसार बस चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था. पीछे से इसने ट्रक को टक्कर मारा है, इसके बाद अनियंत्रित होकर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version