November 15, 2024

खबर का असर : पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में 10 पुलिसकर्मी लाइनअटैच, न्यायिक जांच को मंजूरी

सूरजपुर।  जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की हिरासत में मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही नए चौकी प्रभारी की पोस्टिंग भी की गई है. जनरपट आपको इस घटना की लगातार जानकारी दे रहा है. जनरपट से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और न्यायिक जांच की मांग की थी.

मंगलवार को पूनम की मौत हुई थी. परिवार और पुलिस पूनम की मौत पर आमने-सामने हैं. परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. भाई का कहना है कि पुलिस की मारपीट से पूनम की जान गई, तो पुलिस का कहना है कि उसकी जान हार्ट अटैक से गई है.

परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की थी. स्थानीय लोगों का गुस्सा भी घटना के बाद फूट पड़ा था. मंगलवार देर शाम कर घरवाले शव रखकर प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. 

क्या है पूरा मामला ?

  • सोमवार (23 नवंबर) को हरीश नाम के युवक की हत्या विद्युत सब स्टेशन के सामने हुई.
  • जांच के दौरान करवा सब स्टेशन के जेई पूनम कतलम समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया.
  • सोमवार को शाम 4 बजे पूनम कतलम को पुलिस गिरफ्तार करने गई.
  • पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पूनम कतलम की तबीयत खराब हो गई. तबीयत को देखते हुए पूनम को स्थानीय लटोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • मंगलवार (24 नवंबर) सुबह उसकी मौत हो गई.
  • मंगलवार को परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और शव रखकर प्रदर्शन किया.
  • परिजन ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.
  • मंगलवार को पुलिस ने बताया कि पूनम की मौत हार्ट अटैक से हुई है. डॉक्टर ने भी पुष्टि की.
error: Content is protected !!