December 23, 2024

बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर बिल्लू की गोली मारकर हत्या…नाकाबन्दी कर फरार आरोपी को तलाश रही पुलिस

Untitled

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पान ठेले का संचालन करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी में जुट गई थी।


 घटना तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान की है, जहां बिल्लू श्रीवास को गोली मार दी गई। बिल्लू पर गोली चलाने वाले शख्स का नाम संजय पाण्डेय बताया जा रहा है। बिल्लू श्रीवास कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर जमानत पर बाहर आया था। ऐसे में इस घटना की वजह पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है। 


घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। गोली लगने के बाद घायल बिल्लू श्रीवास को पुलिस ने इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने बताया कि बिल्लू को सीने में गोली लगी थी। घायल युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!