April 25, 2024

कोरोना के नए स्ट्रेन की चपेट में भारत, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 116 हुई

नई दिल्ली।  कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए भारत के लिए आज बड़ा दिन हैं. क्योंकि कोविड-19 के रोकथाम के  लिए आज से भारत में वैक्सीन दी जा रही हैं, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. यह और बात है कि भारत में पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी और हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन दी जा रही हैं. लेकिन दूसरे चरण में आम लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी.  भारत में जहां कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए वैक्सीन दी रही हैं. वहीं देश में कोरोना के नए स्ट्रेन की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को  जारी बयान के अनुसार देश में कोरोना के नए स्ट्रेन  (New Strain)  की संख्या बढ़कर 116 हो गई थी. वहीं कल तक भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की पीड़ितों की संख्या 114 थी. लेकिन इस नए वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में दो लोगों की बढ़ोतरी हुई है.

बता दें कि भारत ही नहीं दूसरे अन्य देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद हडकंप मचा हुआ हैं. ऐहतियात के तौर पर हर देश इस महामारी के रोकथाम के लिए कदम उठा रहे हैं. इसके बाद भी इसके मामले- धीरे- धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं  

error: Content is protected !!