April 10, 2025

भारत : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 331 मौतें और 9987 नए पॉजिटिव केस

corona-mahamari
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से मिले आकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना महामारी के कारण मंगलवार सुबह (9 जून) तक 7473 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।  आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2,65,928 लोग संक्रमित भी हुए हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) के कुल मामले 2,66,598 तक पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 7466 लोगों की मौत हो चुकी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9987 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. यह एक दिन में सबसे अधिक मामलों का रिकॉर्ड है। COVID-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटे 331 मौतें हुई हैं. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 1,29,917 कोरोना केस एक्टिव हैं. 1,29,215 लोग ठीक हो चुके हैं। 

यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इतर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8 जून की सुबह 8 बजे तक 7200 लोगों की मौत हो चुकी है। 

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 1,24,981 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 1,24,429 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. अंतिम जानकारी मिलने तक महाराष्ट्र में 85,975 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि 3060 लोगों की मौत हो चुकी है। 

संक्रमण के दृष्टिकोण से दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 31,667 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. तमिलनाडु में कोरोना से 269 लोगों की मौत हो चुकी है। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 28,936 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मौतों के मामले में दिल्ली तमिलनाडु से आगे है. दिल्ली में कोरोना से 812 लोगों की मौत हो चुकी है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version