January 8, 2025

Indian Railways/IRCTC New Website : नई वेबसाइट लॉन्च, एक मिनट में 10000 टिकट होंगे बुक

irctc_1574559181

नई दिल्ली। ट्रेन से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने में अब आपको कोई परेशानी नहीं होगी. इंडियन रेलवे आज आइआरसीटीसी की नई वेबसाइट लॉन्च कर रहा है. इस नई वेबसाइट से लोग एक मिनट में इस दस हजार टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे. फिलहाल एक मिनट में 7500 टिकट की ही बुकिंग होती थी, लेकिन अब एक मिनट में 10000 टिकट बुक हो सकेंगे. बृहस्पतिवार को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल इस नई वेबसाइट को लॉन्च करेंगे. 

रेल मंत्रालय का कहना है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC New Website) के वेबसाइट और ऐप के अपग्रेड होने से यात्री पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. इस वेबसाइट से यात्रियों की खान-पान समेत अन्य सुविधा भी जोड़ दी गई हैं जिससे अब रेलयात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी.

केंद्रीय रेल मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट अपग्रेडेशन से टिकट बुकिंग की स्पीड बढ़ जाएगी और इसके साथ ही रेलयात्री अपना मनपसंद खाना भी इस वेबसाइट से बुक करेंगे 

बता दें कि आइआरसीटीसी की साइट पर ज्यादा दबाव बढ़ता था तो यह इस वजह से अक्सर हैंग हो जाता था. तत्काल व बुकिंग शुरू होने के साथ ही वेबसाइट स्लो हो जाती थी. जिस वजह से टिकट की बुकिंग नहीं हो पाती थी. यात्रियों को होनेवाली इस समस्या का समाधान निकाला गया है ताकि आसानी से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग संभव हो सके.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित दिशा चैटबूट पर भी विशेष सुविधा मिलेगी. इसमें ट्रेन कैंसिलेशन, टिकट की बुकिंग, कैटरिंग समेत कई सवालों का जवाब यात्रियों को मिलेगा. इस वेबसाइट पर आइआरसीटीसी एक नया पोस्ट पेड पेमेंट ऑप्शन भी देगा. वेबसाइट पर टिकट बुक करके भुगतान बाद में भी किया जा सकेगा, इसके साथ ही आरक्षित व तत्काल दोनों तरह की टिकटों की बुकिंग के लिए यह सुविधा दी जाएगी.

error: Content is protected !!