एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली। भारत और चीन के सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर फिर से संघर्ष की खबरें हैं. 29 और 30 अगस्त की रात को पैंगोंग-सो-लेक के दक्षिण में चीनी सैनिकों की गतिविधियां अचानक ही बढ़ गईं. हालांकि भारतीय सैनिकों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों की चाल को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों ने सैन्य और राजनयिक स्तर पर लिए गए सर्वसम्मति का उल्लंघन किया है. उन्होंने यहां पर स्थिति को बदलने का असफल प्रयास किया.
सेना के बताया कि चुशुल में ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बातचीत दोनों सेनाओं के बीच जारी है. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना बातचीत के जरिए शांति स्थापित करने में यकीन रखती है, लेकिन अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा.