January 16, 2025

CG : भारत का पहला लिथियम माइंस, जल्द शुरु होगा खनन का काम, यहाँ मिला हीरा और प्राकृतिक गैस का भंडार

CG LITHIYAM

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार हैं.लेकिन अनुसंधान की कमी के कारण आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां खनिजों का पता लगना बाकी है.लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा में पिछले दिनों लिथियम होने की पुष्टि होने के बाद इसे निकालने की प्रक्रिया शुरु होने को है.इसके लिए जल्द सरकार नीलामी प्रक्रिया से इसकी खुदाई करवाएगी. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने लिथियम के खनन को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सोमवार को नेशनल मिनरल एक्स्प्लोजर कमेटी की छठवीं बैठक में शामिल हुए. बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने कोरबा में लिथियम में खुदाई को लेकर जानकारी साझा की. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के 250 हेक्टेयर यानी लगभग 650 एकड़ क्षेत्र में लिथियम पाया गया है. लिथियम खदान की नीलामी की प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि “देश के जम्मू कश्मीर में नीलम का खदान है, लेकिन उसकी खोज ढंग से नहीं होने के कारण उत्खनन नहीं हो पाया. जिसकी वजह से नीलामी भी रुक गई. इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी भारत में कई ऐसी चीज हैं जिसके लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता है. उसी में से एक तत्व है लिथियम.

कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का कहना है कि ” बैटरी बनने के साथ ही सेटेलाइट में भी लिथियम का इस्तेमाल होता है जो काफी हल्का होता है. परमाणु ऊर्जा में भी लिथियम का इस्तेमाल किया जाता है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में लिथियम की एक बड़ी माइंस मिली है. जो देश का पहला लिथियम माइंस होगा. जिसकी नीलामी की प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में पहुंच गई है.”

भारत का पहला लिथियम माइंस : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आगे बताया कि कटघोरा के लिथियम माइंस की नीलामी तय दर से 76% अधिक में हुई है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ राज्य देश के अग्रणी राज्यों में जाना जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूरे विश्व में चार-पांच देश ही ऐसे हैं जहां पर लिथियम पाया जाता है. कटघोरा भारत का पहला लिथियम माइंस होगा. चाइना जैसा देश भी लिथियम के भरोसे आज आगे पहुंचा है. चाइना में इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते और कम दरों पर इसी वजह से मिलते हैं.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि “बस्तर के क्षेत्र में भी लिथियम खदान होने की जानकारी मिली है. इस एरिया को भी चिन्हित करके लिथियम खदान शुरू करने की बैठक में चर्चा हुई है. इसके साथ ही कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में हीरा के माइंस के लिए भी बैठक में बातचीत हुई है. वहीं जनकपुर के केलहारी क्षेत्र में प्राकृतिक गैस के अनुसंधान को लेकर बातचीत हुई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version