20 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 62,538 नए मामले
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना का आंकड़ा 20,27,075 हो गया है. इसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,07,384 है. इसके साथ ही 13,78,106 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं देश में कोरोना से 41,585 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
- महाराष्ट्र : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 4,68,265 हो चुकी है. राज्य मौतों के मामले में भी शीर्ष पर है, जहां कोरोना से 16,476 मौतें हो चुकी हैं.
- तमिलनाडु : महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष पर है. राज्य में अब तक कुल 2,73,460 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य में कुल 4,461 मौतें हुई हैं.
- आंध्र प्रदेश : राज्य में कोरोना का आंकड़ा 1,86,461 पर पहुंच गया है. आंध्र प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में तीसरे स्थान पर है और 1,681 लोगों की मौत हो गई है.
- कर्नाटक : राज्य में 1,51,449 कुल मामले हो चुके हैं. कर्नाटक मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है, जहां कुल 2,804 मौतें हुई हैं.
- दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी होती दिखाई पड़ रही है. दिल्ली में कोरोना के कुल आंकड़े 1,40,232 पर पहुंच गए हैं. मौतों के आंकड़ों की अगर बात करें, तो राजधानी में 4,044 कुल मौतें हुईं हैं, जो देश में तीसरे नंबर पर हैं.