February 21, 2025

CG : IT की कार्रवाई जारी; बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर पड़ा छापा, कई बैंकों के खाते और लॉकर मिले

BeFunky-photo-6-2-1024x466
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में की राजधानी रायपुर समेत कई बड़े शहरों में IT ने शिकंजा कसा है। दूसरे दिन भी IT राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई के राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई कर रही है। रायपुर के सत्यम बालाजी राइस इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड के ज्यादातर ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। ग्रुप से जुड़े कुछ कमीशन एजेंट्स के कार्रवाई खत्म हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेड की कार्रवाई 3 से 4 दिन तक चलने की संभावना है। रायपुर में ग्रुप समेत उनसे जुड़े लोगों के करीब 22 से ज्यादा ठिकानों पर बुधवार सुबह से रेड जारी है। इस दौरान करीब 30 से ज्यादा बैंक खाते और लगभग 12 लॉकर मिले हैं। राष्ट्रीकृत बैंकों के खातों में करोड़ों रुपये जमा होने की खबर भी सामने आई है।

अन्य राज्यों के ठिकानों में भी IT की दबिश
IT की टीम ने छत्तीसगढ़ समेत आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र स्थित ठिकानों पर IT की दबिश दी है। वहीं IT टीम आज बैंक खातों और लॉकरों की बैंक जाकर जांच कर सकती है। आयकर विभाग ने ग्रुप के सभी बैंक खातों और लॉकर्स पर प्रोहबैटरी ऑर्डर (PO) लगाया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version