जांजगीर : जैजैपुर में दर्दनाक हादसा, कुएं में गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत
जांजगीर-चांप। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिलान्तर्गत जैजैपुर ब्लॉक में दर्दनाक घटना हुई है। कुएं में गैस रिसाव से 4 ग्रामीणों की दम घुटने से मौत हो गई है। कुएं में दो भाई सफाई करने उतरे थे, जिसके बाद उन्हें बचाने दो और सगे भाई उतरे लेकिन चारों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया है।
जैजैपुर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने चारों की मौत की पुष्टि की. इस बीच मृतक के परिजनों द्वारा चिकित्सालय में हंगामा किए जाने खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत धमनी में कुएं का निर्माण कार्य चल रहा था. 9 जून को मौसम खराब होने के कारण काम बंद और उसे ढक कर छोड़ दिया गया था। 10 जून को कुएं की सफाई के लिए एक ही परिवार के दो भाई हेमंत रात्रे चिंतामणि बंजारे कुएं में उतरे। कुएं में मिथेन गैस भरने से दोनों का दम घुटने लगा और बेहोश हो गए. इन्हीं में से एक की पत्नी ने पास ही काम कर रहे नागेंद्र और महेंद्र को इसकी जानकारी दी।
महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़ कूए में उतरे. दोनों भाई कुएं में उतरे तो वे भी बेहोश हो गए। जिसके बाद आस-पास के गांववालों ने इसकी जानकारी हसौद पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने चारों को कुएं से निकालकर तत्काल 112 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर पहुंचवाया. जहां डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतकों के परीजनों ने जमकर हंगामा मचाया।