November 9, 2024

Janrapat News Bulletin : मई में फरवरी वाली ठंड, बृजभूषण बोले- पूनिया ने मांगी थी लड़की, अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद्द

Breaking Morning News Headlines : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण ने पहलवानों पर कई गंभीर आरोप लगाए. गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द. दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश से बदला मौसम. आइए जानते हैं 1 मई की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin : इन दिनों बड़ी खबरों में खेल जगत ने अपनी जगह बना रखी है. जिसमें आईपीएल और रेस्लिंग शामिल हैं. एक तरफ आईपीएल में रोमांच है तो दूसरी तरफ भारतीय कुश्ती संघ (WFI) विवादों के घेरे में है. वहीं मौसम का मिजाज भी बदल गया है, जो मई में फरवरी का अहसास करा रहा है. इधर यूपी में मुख्तार और उसके भाई अफजाल अंसारी को बड़ा झटका लगा है. इस तरह की तमाम खबरें सोमवार की हंडलाइंस बनीं. हालांकि व्यस्तता के कारण कई बार हम खुद को खबरों से अपडेट नहीं रख पाते. इसीलिए जनरपट आपके लिए लेकर आया है खास बुलेटिन.

यहां सुबह-सुबह आपको एक क्लिक पर मिलेंगी देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन, सियासत और कारोबार समेत तमाम बेहतरीन खबरें. इसमें हम सबसे पहले बात करते हैं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की. दरअसल पहलवानों और बृज भूषण के बीच दंगल थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों तरफ से हर दिन नए नए दांव चले जा रहे हैं. वहीं सोमवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर कई गंभीर आरोप लगाए.

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. बतां दे कि 2019 में अफजाल बसपा के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. दरअसल गैंगस्टर एक्ट मामले में शनिवार को कोर्ट ने अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद सोमवार को सदस्यात खत्म कर दी गई है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. इस बार मई में लोगों को फरवरी का अहसास हो रहा है. यहां तक की तापमान गिरने से हल्की ठंड भी महसूस हो रही है.

1- पहलवानों पर बृज भूषण ने लगाया गंभीर आरोप
पहलवानों और बृज भूषण के बीच दंगल थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों तरफ से हर दिन नए नए दांव चले जा रहे हैं. वहीं सोमवार को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इनके निशाने पर बीजेपी है मैं नहीं. साथ ही उन्होंने पहलवानों के धरने को शाहीन बाग के प्रदर्शन से जोड़ दिया. बृज भूषण ने कहा कि अगर पार्टी इस्तीफा मांगेगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.

2- मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द
उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. बतां दे कि 2019 में अफजाल बसपा के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़े थे और जीत दर्ज की थी. दरअसल गैंगस्टर एक्ट मामले में शनिवार को कोर्ट ने अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद सोमवार को सदस्यात खत्म कर दी गई है.

3- दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है.इस बार मई में लोगों को फरवरी का अहसास हो रहा है. यहां तक की तापमान गिरने से हल्की ठंड भी महसूस हो रही है. IMD के अनुसार आने वाले 2 दिन तक तापमान ऐसा ही रहेगा.

4- RCB के लखनऊ से लिया बदला, 18 रन से दी मात
आईपीएल-2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उसके घर में ही 18 रनों से करारी मात दे दी. ये लखनऊ की अपने घर में लगातार तीसरी हार है. बता दें कि आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ 20 ओवरों में 126 रन बनाए थे. वहहीं लखनऊ की टीम 19.4 ओवरों में 108 रन ही बना सकी.

5- मोदी सरकार का मुख्य एजेंडा PoK को वापस लेना : जितेंद्र सिंह
पाकिस्तान के लेकर मोदी सरकार का कड़ा रुख एक बार फिर सामवे आया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के एजेंडे में से एक पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) को वापस लेना है. बता दें जितेंद्र सिंह यूके की 6 दिवसीय यात्रा पर हैं.

6- कब्र में लगा ताला, वायरल फोटो पर भड़ो असदुद्दीन ओवैसी
कब्र पर ताला लगने केदावे पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिंदा तो परेशान हैं ही, कब्र में तो चैन से सोने दो. दरअसल सोशल मीडिया पर एक कब्र की फोटो वायरल हो रही थी. साथ ही ये दावा किया जा रहा था कि ये कब्र पाकिस्तान की है और लोग अपनी बेटियों को रेप से बचाने के लिए उनके कब्र को लॉक कर रहे हैं.

7- एक दिन में भारत के 4.56 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा
भारत में रविवार के दिन नया रिकॉर्ड बना. इस दिन देशभर में 4,56,082 यात्रियों ने उड़ान भरी. जो कि घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या का कीर्तिमान है. मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में एक ट्वीट कर इसे एक कीर्तिमान बताया.

8- राहुल गांधी ने अजान की आवाज सुनकर रोका भाषण
कर्नाटक में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये तुमकूर शहर का है, जहां राहुल एक रैली को संबोधित कर रहे थे. यहां राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तभी अजान की आवाज सुनते ही उन्होंने अपना भाषण रोक दिया.

9- शाहरुख खान के बेटे बेच रहे महंगी जैकेट और शर्ट
शाहरुख खान तो बॉलीवुड के बादशाह हैं ही, उनके बेटे आर्यन खान भी कम सुर्खियों में नहीं रहते हैं. वह हाल ही में बिजनेस की दुनिया में उतर गए हैं. उन्होंने अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया है. जो कीमतों के लेकर चर्चा में आ गया है. दरअसल लोग कपड़े की कीमत देखकर हैरान भी नजर आ रहे हैं.

10- एयर कंडीशनर पर 50 प्रतिशत तक की छूट!
एसी की खरीदारी पर फ्लिपकार्ट पर काफी शानदार डील्स मिल रही हैं. यहां नया एसी खरीदने पर 50 प्रतिशत से ज्यादा की छूट मिलेगी. अब सस्ता एसी देखकर हर कोई खरीदना चाहेगा. ऐसे में स्टॉक भी खत्म हो जाएगा. बता दें कि वोल्टास, व्हर्लपूल और एलजी जैसी कंपनियों के एसी खरीदने पर ये ऑफर्स मिल रहे हैं.

error: Content is protected !!