CG : बीजापुर के जंगल में नक्सलियों को जवानों ने घेरा, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

बीजापुर। भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि, दुख की खबर ये भी है कि इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया है।
इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस के मुताबिक, बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. मामला जिले के गंगालूर इलाके का है.
बताया जा रहा है कि बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी को इलाके में भेजा गया. यहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों को आते देख गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों की टीम भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इलाके में जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है. दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी चल रही है.
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हो सकता है. जवान जंगल में डटे हुए हैं. नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. बता दें कि बीजापुर का ये इलाके पुलिस के टारगेट में है. इन इलाकों से नक्सलियों के पांव उखाड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. हालही में इस इलाके में 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था. माना जा रहा है नक्सलियों के खिलाफ आज भी बड़ी कार्यवाई हो सकती है. नक्सली इस इलाके को अपना सेफ जोन मानते रहे हैं.