November 24, 2024

कोरोना संकट के बीच जेईई मेन परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों में उत्साह

रायपुर/नई दिल्ली।  देशभर में जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसे में परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर तक पहुंच रहे हैं. परीक्षार्थियों के सामने इस समय कोरोना महामारी एक बड़ी चुनौती है।  छत्तीसगढ़ में भी जेईई मेन परीक्षा को लेकर गतिविधियां देखी जा रही हैं. रायपुर के सरोना में स्थित ICE केंद्र पर कई उम्मीदवार पहुंचे। 

गोवा की राजधानी पणजी में पट्टो प्लाजा के पास बने टीसीएस के बाहर उम्मीदवारों की कतार देखी गई. जेईई मेन परीक्षा के लिए टीसीएस को भी एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है.परीक्षार्थियों को मास्क त्यागने को कहा जा रहा है. शारीरिक तापमान की जांच के बाद उन्हें नए मास्क प्रदान किए जा रहे हैं

बिहार की राजधानी पटना स्थित पाटलिपुत्र कॉलोनी में TCS केंद्र पर बने परीक्षा केंद्र में तापमान जांच और हाथ की सफाई की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.प्रक्रिया से गुजरने के बाद उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले नए मास्क भी दिए जा रहे हैं. एक उम्मीदवार, पीयूष ने कहा, ‘यहां तक ​​पहुंचने के लिए कोई ऑटो / बस उपलब्ध नहीं थे.’


कोरोना महामारी का गतिरोध झेलने के बाद जेईई की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. परीक्षा 6 सितंबर तक चलेगी. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की मौजूदगी देखी गई. कोरोना के कारण एहतियात बरते जा रहे हैं. उम्मीदवारों के शारीरिक तापमान की जांच की जा रही है.  

error: Content is protected !!
Exit mobile version