BSNL की ‘आंधी’ में उड़ गए Jio, Airtel, Voda, 400 रुपये से कम में दे रहा 150 दिन वाला प्लान
नईदिल्ली। BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone Idea की नींद उड़ा दी है। कंपनी अपने 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही है और जल्द ही 5G सेवा शुरू करने की भी तैयारी में है। भारत संचार निगम लिमिटेड के पास ऐसे कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर की जाती है। जितने में निजी कंपनियां 28 दिन का प्लान ऑफर करती है, उतने में कंपनी 150 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है।
150 दिन वाला रिचार्ज प्लान
BSNL का यह रिचार्ज प्लान 397 रुपये में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, फ्री SMS जैसे कई बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो BSNL का नंबर सेकेंडरी सिम के तौर पर रखते हैं।
बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को शुरुआती 30 दिन में पूरे देश में किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। 30 दिन के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ मिलता रहेगा। वहीं, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। यह लाभ भी शुरुआती 30 दिन तक मिलेगा।
BSNL 4G सर्विस जल्द होगी शुरू
BSNL की अन्य खबर की बात करें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में अपना नया लोगा और स्लोगन जारी किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने 24 साल के बाद अपने लोगो और स्लोगन में बदलाव की है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसके अलावा 7 नई सर्विस भी लॉन्च की है। BSNL जल्द ही पूरे देश में 4G सर्विस को कमर्शियली लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा अगले साल जून में कंपनी 5G सर्विस को भी पेश कर सकती है। BSNL ने अपने मोबाइल नेटवर्क को बेहतर करने के लिए 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है, जिसमें से 35 हजार से ज्यादा टावर लगाए जा चुके हैं।