April 8, 2025

छत्तीसगढ़ : नौकरियां ही नौकरियां…सरकारी विभागों में 8971 पदों पर होगी भर्ती, देखें इससे जुड़ी डिटेल

cg-naukri
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. यहां सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक लगभग 19 विभागों में 8971 पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है. एनआरडीए,एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है.

छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार आने के बाद सरकारी विभागों में भर्ती के लिए पहल की गई. प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े 8971 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई. एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में भी खाली पदों पर भर्ती के लिए पेंच फंसा पड़ा था. लेकिन सीएम की पहल के बाद वित्त विभाग ने इसके लिए भी मंजूरी दी और यहां भी भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है.

वित्त विभाग ने नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में 96 पद, न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में वैज्ञानिक अधिकारी के 28 और विद्युत निरीक्षक कार्यालय में 27 खाली पड़े पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी है. इस तरह तीनों विभागों में भी कुल 151 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.

इन विभागों में होंगी भर्ती
वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण, वन एवं पर्यावरण विभाग, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, एनआरडीए, विद्युत विभाग अपने-अपने विभागों में भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने में लगे हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version