March 22, 2025

राष्ट्रपति भवन में बैरक के अंदर जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

fhansi1

नई दिल्ली।  राष्ट्रपति भवन में तैनात सेना के एक जवान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी। 

पुलिस अधिकारी के अनुसार जवान परिसर अपने क्वार्टर में पंखे से लटका हुआ पाया गया।  एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि मृतक जवान की पहचान बहादुर थापा के रूप में हुई है। 

आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं लग पाया है और पुलिस को फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 

सेंट्रल दिल्ली के साउथ एवेन्यू थाने में सुबह करीब चार बजे घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।  जवान को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, जवान बहादुर थापा का हाइपरटेंशन का इलाज चल रहा था, जबकि एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जवान हाई ब्लड प्रेशर और पीठ के दर्द से पीड़ित था। 

चार मार्च को रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने लोकसभा को बताया कि पिछले साल सेना में 73 आत्महत्या के मामले दर्ज किए गए थे। 

मंत्री ने तब कहा था कि केंद्र सरकार ने जवानों के लिए प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं की तैनाती, भोजन और कपड़ों की गुणवत्ता में सुधार, तनाव प्रबंधन में प्रशिक्षण और मनोरंजक सुविधाओं के लिए कई कदम उठाए हैं। 

error: Content is protected !!