January 17, 2025

कांकेर: मुठभेड़ में एक महिला समेत तीन नक्सली ढेर, SSB का एक जवान घायल

kanker_1606113824

कांकेर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सल मोर्चे में तैनात जवानों को बड़ी सफलता साथ लगी है. अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत रावघाट थाना क्षेत्र के कोसरोंडा में SSB के जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. SSP गोरखनाथ बघेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें एक महिला नक्सली और दो पुरुष शामिल हैं. मुठभेड़ वाली जगह से 6 हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें AK47, SLR12 बोर की बन्दूक, ऑटोमेटिक गन शामिल है. 


इस मुठभेड़ में एसएसबी के जवान प्रधान आरक्षक अमन कुमार को पैर में गोली लगने से घायल हो गए है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अन्तागढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

SSB के जवान रावघाट रेल परियोजना के तहत बन रहे रेलवे ट्रैक निर्माण को सुरक्षा देने गश्त पर निकले थे. क्षेत्र में रेल परियोजना से नक्सली बौखलाए हुए हैं और लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से हमले को अंजाम दे रहे हैं.पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान लगातार प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें सफलता मिल रही है. इससे पहले जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने दो जगहों पर जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग की है. रेलवे ट्रैक के निर्माण को सुरक्षा देने निकले जवानों पर एक जगह फायरिंग की खबर थी, वहीं कोसरोंडा स्थित एसएसबी के कैंप पर फायरिंग की खबर थी. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!