November 25, 2024

केरल विमान हादसा : दोनों पायलट समेत 14 की मौत, PM ने जताया दुख

कोझीकोड।  केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया है।  हादसे में पायलट कैप्टन डीवी साठे और को पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो गई है और 123 यात्री घायल हो गए हैं।  15 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. मलप्पुरम के एसपी ने यह जानकारी दी है। 

विमान दुबई से कोझीकोड आ रहा था. विमान में तकरीबन 184 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि विमान के आगे के हिस्से के दो टुकड़े हो गए हैं.इस घटना पर प्रधानमंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात की और घटना पर दुख जताया है. केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिला कलेक्टर और आईजी अशोक यादव समेत अधिकारियों का दल हवाई अड्डे पर पहुंच गया है और रेस्क्यू अभियान को अंजाम दे रहा है.


केरल में विमान हादसे को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए हैं.


विमान हादसा लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) जो दुबई से कोझिकोड आ रही थी, करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के वक्त फिसल गया है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, विमान में 10 बच्चे समेत 184 यात्री और दो पायलट समेत छह क्रू सदस्य सवार थे.इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कहा कि मैंने एनडीआरएफ के निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहायता करें. इस हादसे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दुख व्यक्त किया है. 

error: Content is protected !!