December 5, 2024

मरवाही उपचुनाव : गंभीर के बाद केके भी मैदान में, क्या जोगी के गढ़ में सेंध लगा पाएंगे ‘Doctor’

pratyashi--e160

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल मरवाही सीट में होने वाले उपचुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव हैं। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रत्याशियों के चयन में इस बार नया ट्रेंड आजमाया है।  चुनाव में इस बार नेताओं की जगह डॉक्टर चुनावी मैदान में दिखाई देंगे ।कांग्रेस ने  ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कृष्ण कुमार ध्रुव और बीजेपी ने सर्जन डॉ. गंभीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।  हालांकि दोनों ही पार्टियों में इनके नामों की घोषणा के बाद स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त असंतोष की खबर है। कांग्रेस समर्थित सरपंच संघ ने तो अपना अलग से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का एलान कर दिया हैं। वहीँ बीजेपी का एक धड़ा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को खुद चुनाव मैदान में उतरने के लिए तंज कस रहा हैं। 

इधर, जोगी कांग्रेस में भी मरवाही चुनाव की कमान एक तरह से डॉक्टर के ही हाथों हैं।  पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी डॉ रेणु जोगी यहां चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही है जो कि मरवाही में स्वास्थ्य को लेकर काम कर चुकी हैं।  हालांकि जोगी कांग्रेस से प्रत्याशी कौन होगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। 

बता दें कि मरवाही सीट पर 3 नवंबर को मतदान होगा. तो वहीं 10 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी. चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी. 19 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की प्रकिया की जाएगी. 286 मतदान केन्द्रों में वोट पड़ेंगे. कुल 126 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या 1 हजार तक होगी.

सभी मतदान केन्द्रों को मतदान के एक दिन पहले सैनिटाइज किया जाएगा. मतदाताओं की पहचान मतदाता फोटो परिचय पत्र और आयोग द्वारा मान्य किए गए दस्तावेजों के माध्यम से होगी. सभी मतदान केन्द्रों में हाथ धोने के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था रहेगी. मतदान केन्द्र में घुसने से हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी. मतदान केन्द्र में प्रवेश से पहले थर्मल स्कैन किया जाएगा. मतदान के लिए कतार में लगे मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मतदान करने वाले हर मतदाता को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version