April 3, 2025

भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत

kondaganv-acci
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोंडागांव।  राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना मंगलवार रात की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के 5 लोग कार में सवार होकर लंजोड़ा में एक शादी समारोह से वापस बीजापुर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागाव-जगदलपुर मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर जोबी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक को कार द्वारा पीछे से टक्कर मारने की वजह से ये हादसा हुआ.

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. वहीं परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस भीषण हादसे में काफी समय तक मृतकों का शरीर ट्रक के पहिए में फंसा रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3-4 घंटे के संघर्ष के बाद ट्रक और कार के बीच फंसे हुए मृतकों के शरीर के हिस्सों को काट-काटकर निकाला. मृतकों में एक ही परिवार के बुजुर्ग दंपति और उनके 2 जवान बेटे शामिल हैं. वहीं घायल उनका करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version