कोरबा: ACB इंडिया लिमिटेड के सैनिक माइनिंग कैम्प में 31 लाख की डकैती, गार्ड को बंधक बनाकर की गई वारदात
कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही हैं। जिले के दीपिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला व्यवसाय से जुड़ी एसीबी इंडिया लिमिटेड कंपनी के सैनिक माइनिंग कैम्प में शनिवार की रात डाका पड़ा हैं। हथियारों से लैस तीन लोगों ने सुरक्षा में तैनात गार्डों को बंधक बनाकर लगभग 31 लाख रूपए की डकैती डाल कर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि डकैती की वारदात में शामिल लोग 31 लाख रूपए से अधिक की नगद ले भागे है। डकैती की वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई है और पुलिस के अधिकारियों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है । जांच के बाद स्पष्ट होगा कि डकैती की वारदात में तीन के अलावा और लोग भी शामिल थे या नही।
यहा यह बता दें कि भूतपूर्व सैनिकों की कंपनी को गेवरा व दीपका कोयला खदान क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग का काम केंद्र सरकार से मिला हुआ है। कंपनी के द्वारा बड़ी संख्या में ट्रकों से कोयला का परिवहन किया जाता है। इस कार्य मे , ओडिशा, हरियाणा के ड्राइवर, स्टाफ लगे हुए है। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के भी कुछ कर्मचारी यहा कार्यरत है। इन कर्मचारियों को हर माह 1 से लेकर 10 तारीख़ के बीच वेतन का भुगतान नगद किया जाता है। कंपनी में यह व्यवस्था वर्षों से चली आ रही है । वेतन बांटने के लिए कंपनी के द्वारा हर माह की एक व दो तारीख को बैंक से बड़ी संख्या में नगद निकाला जाता है। बताया जाता है कि इसी रकम पर डकैती डाली गई है।
इतनी बड़ी सुरक्षा के बीच डकैती हो जाने से यह आशंका भी जताई जा रही है कि घटना में कंपनी से जुड़े या फिर काम से निकाले जा चुके कर्मियों का हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस घटना की विवेचना में जुटी है।