April 14, 2025

कोरबा : मिट्टी के नीचे दबकर तीन बच्चियों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया रेत उत्खनन का आरोप

MITTI
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिलान्तर्गत गांव बरिडीह में तीन बच्चियों के मौत मिट्टी के नीचे दबने से हो गई है. तीनों बच्चियों के शव को मिट्टी से बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना को पुलिस अचानक हुए हादसे की तरह देख रही है, जबकि ग्रामीण इसे संदिग्ध बता कर जांच की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे काफी समय से अवैध रेत के उत्खनन की शिकायत कर रहे थे. रेत उत्खनन के कारण जगह-जगह छोटे गड्ढे हो गए थे, जिसकी शिकायत वे लगातार कर रहे थे. इसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

यह घटना जिले के उरगा थाने की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चियां मनरेगा के तहत निर्माणाधीन तालाब के नीचे खेल रहीं थीं. शुक्रवार की शाम तक जब बच्चियां घर नहीं लौटी, तब इनके परिजनों ने तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने पाया कि तालाब की मिट्टी धंसी हुई है. जब मिट्टी को हटाया गया, तो तीनों बच्चियों के शव को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. तीनों बच्चियों के शव मिट्टी में दबे हुए थे. जिन्हें तत्काल बाहर निकाला गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

मृत पाई गई बच्चियों की उम्र 6, 10 और 11 साल है, जो की एक ही गांव की रहने वाली हैं. उरगा थाना के टीआई लखन पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह घटना गांव बारीडीह की है, बच्चियां तालाब के किनारे खेल रही थीं और मिट्टी के अचानक धंसने से तीनों नीचे ही दब गयीं. बच्चियां एक ही परिवार की हैं, या अड़ोस पड़ोस की फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version