December 25, 2024

महासमुंद : मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस टैंकर से टकराई , एक की मौत

mahasamund_1610

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक बड़ा हादसा हो गया हैं। वहां मरीज को लेकर जा रही एक एंबुलेंस टैंकर से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर जख्मी हो गया। हालांकि, एंबुलेंस में मरीज और उसके परिजन सुरक्षित हैं। वे सभी भोपाल जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने दूसरी एंबुलेंस का इंतजाम कर मरीज को भोपाल भेजा।

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के बलांगिर से मारवाड़ी सेवा सदन की एंबुलेंस मरीज को लेकर भोपाल जा रही थी। अभी एंबुलेंस नेशनल हाईवे 353 पर लभरा स्थित संगीता पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर आगे जा रहे टैंकर से जा भिड़ी। हादसे में हेल्पर सीट पर बैठे सरोज कुमार जेना की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर उत्पल चोटिल हो गया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। जबकि घायल को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय एंबुलेंस में 6 लोग सवार थे। आशंका जताई जा रही है कि ओवरटेक करने की चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर ड्राइवर की बगल वाली हेल्पर सीट की ओर से जा टकराई।

error: Content is protected !!