November 16, 2024

मैनपाट महोत्सव : खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में बवाल; लोगों ने फेंकी कुर्सियां…पुलिस ने भांजी लाठियां…

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव का आगाज 12 फरवरी से हुआ. 3 दिन का मैनपाट महोत्सव 14 फरवरी को समाप्त होगा. मैनपाट महोत्सव में 12 फरवरी की रात भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव जैसे ही मंच पर पहुंचे, दर्शकों का उत्साह बढ़ गया. उनके प्रस्तुति के समापन के वक्त दर्शकों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। 

पुलिस और दर्शकों के बीच अचानक विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों ने कुछ दर्शकों पर लाठी भांज दी. पुलिस के लाठी चलाने के बाद दर्शक काफी भड़क उठे. इस दौरान माहौल तनाव में बदल गया. पुलिस और दर्शकों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस और दर्शकों की झड़प को देखकर खेसारी लाल यादव नाराज हो गए. उन्होंने अपनी प्रस्तुति समाप्त कर दी. मैनपाट महोत्सव से वो अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. खेसारी लाल यादव ने मंच से कहा कि मैं ‘प्रशासन से रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि किसी को लाठी से मत मारिएगा, ये जिंदा हैं, तो खेसारी लाल जिंदा है’.

पुलिस और दर्शकों के बीच जब विवाद बढ़ा, तो लोगों ने कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस भी दर्शकों के ऊपर कुर्सी फेंकती नजर आई है. अंबिकापुर SDM अजय त्रिपाठी ने दर्शकों को समझाया. पुलिस और दर्शकों के बीच स्थिति को संभाला गया. थोड़ी देर बाद पूरा माहौल शांत हो सका.

मैनपाट मोहत्सव को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है. 12 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके अलावा अमरजीत भगत भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. हालांकि विवाद के दौरान मंत्री मौजूद नहीं थे, लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

error: Content is protected !!