April 14, 2025

महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ रुपये की हीरोइन जब्त

mahasamund-sp
FacebookTwitterWhatsappInstagram

महासमुंद।  छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की हैं।  मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने 730 ग्राम हीरोइन के साथ अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, एक शोल्ड मोपेड जब्त की गई हैं। 

पुलिस ने तस्कर से डेढ़ करोड़ रुपए का ब्राउन शुगर (हेराइन)  जब्त किया, जिसे तस्कर हार्लिक्स के डिब्बे में डालकर बेचने के लिए ले जा रहा था. आरोपी के पास से नशीले पदार्थ के अलावा एक पिस्टल, 2 मैग्जीन और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने क्षेत्र में नशीली पदार्थ दवाई के चल रहे अवैध कारोबार और खपाए जाने के प्रयास की मिल रही सूचना पर सभी थाना और चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था. इस कड़ी में गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति नदी मोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर नीले रंग की शोल्ड मोपेड गाडी में अवैध रूप से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर (हेरोइन) व ऑटोमैटिक पिस्टल रख कर बिक्री करने ग्राहक तलाश करते हुये आ रहा है.

सूचना पर एसपी ठाकुर द्वारा गठित सायबर सेल व सिटी कोतवाली की टीम ने नाकेबंदी की, इस दौरान मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार गाड़ी में आ रहा व्यक्ति पुलिस की नाकेबंदी को देखकर भागने लगा. पुलिस ने संदेह होने पर उसे पकड़कर पूछताछ की, जिस पर उसने अपना नाम शंकर लाल वैष्णव (30 वर्ष) निवासी कासीराम नगर, थाना तेलीबांधा रायपुर, मूल निवासी जोधपुर, राजस्थान का होना बताया. युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक ऑटोमैटिक पिस्टल 2 मैग्जीन व 2  जिंदा कारतूस के साथ जेब से 50 ग्राम ब्राउन शुगर मिला, वहीं गाड़ी की डिक्की से हॉर्लिक्स की डिब्बे से 550 ग्राम ब्राउन शुगर और दूसरे प्लास्टिक के डिब्बे से 180 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. इस तरह से आरोपी से 1 करोड़ 46 लाख रुपए कीमत का ब्राउन शुगर जब्त किया.

प्रदेश में अब तक की नशीले पदार्थ की इस सबसे बड़ी जब्ती में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21सी व 22 तथा 25 आआर्म्स एक्ट के तहत् थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में कार्यवाही की जा रही है. इस कार्यवाही में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन व एएसपी मेघा टेम्भुरकर व एसडीओपी महासमुंद नारद सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक योगेश सोनी व सउनि नवधाराम खाण्डेकर, प्रआर मिनेश ध्रुव, प्रकाश नंद, प्रवीण शुक्ला, आरक्षक संदीप भोई, देव कोसरिया, छत्रपाल सिन्हा, शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, अजय जांगडे, रवि यादव, लाला राम कुर्रे की भूमिका रही.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version