नए साल के ठीक पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 6 IPS अफसर हुए इधर से उधर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल के ठीक पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. 6 आईपीएस अफसर इधर से उधर कर दिए गए हैं. बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा को अब अपर परिवहन आयुक्त बनाये गए हैं. अपर परिवहन आयुक्त टीआर पैकरा अब पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किये गए हैं. सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी अब बिलासपुर रेंज आईजी होंगे.
अब तक बिलासपुर के आईजी रहे दीपांशु काबरा अब परिवहन अपर आयुक्त बना दिए गए हैं । इसके आदेश बुधवार को मंत्रालय की तरफ से जारी कर दिए गए। दीपांशु काबरा समेत 6 आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में तब्दीली की गई है। टीआर पैकरा जो अब तक अपर परिवहन आयुक्त थे, उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
रतनलाल डांगी जो कि सरगुजा के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक थे उन्हें प्रभारी पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। आरपी साय जो अब तक उप महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पद पर थे उन्हें प्रभारी पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज का जिम्मा दिया गया है। संजीव शुक्ला उपसंचालक होंगे छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस एकेडमी के ।
आईपीएस अधिकारी विनीत खन्ना को अब कांकेर का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। यह सभी आईपीएस अधिकारी अब नए साल में नई जिम्मेदारियों के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे। आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा बिलासपुर आईजी रहते हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशंसा पा चुके हैं । सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए भी मशहूर हैं।