March 29, 2025

मैनपाट महोत्सव: एडवेंचर-टूरिज्म के बीच वादियों में गूंजेंगे कैलाश खेर के स्वर; CM बघेल 12 फरवरी को करेंगे शुभारंभ

mpt
FacebookTwitterWhatsappInstagram

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से करीब 50 किमी दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में शुक्रवार से तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। इस दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ ही वादियों में कैलाश खेर, अनुज शर्मा, खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी सहित स्थानीय कलाकारों के स्वर भी बिखरेंगे। साथ ही फूडजोन, मेला भी होगा। रोपाखार जलाशय के पास होने वाले महोत्सव का शुभारंभ CM भूपेश बघेल करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस अवसर पर शैला, सुआ और करमा नृत्य के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति व संस्था को सम्मानित करेंगे। राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साल 2012 से मैनपाट में महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष किया जा रहा है। मैनपाट को छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से जाना जाता है। यहां प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ विभिन्न बोली, भाषा और संस्कृतियों का भी संगम है।

मैनपाट में तिब्बती कैम्प, बुद्धिष्ट मंदिर और जलवायु हिल स्टेशन शिमला का अहसास कराते हैं। मैनपाट में 20 से 25 पर्यटन प्वाइंट हैं। इनमें टाइगर प्वाइंट, मेहता प्वाइंट, फिश प्वाइंट, किंग प्वाइंट, परपटिया व्यू, बौद्ध मंदिर और उल्टा पानी व जलजली शामिल है। उल्टा पानी में नीचे से ऊपर की ओर पानी का बहाव है। इंजन बंद वाहनों का चढ़ाई पर चढ़ना और जलजली की उछाल वाली जमीन पर्यटकों को चकित करते हैं।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version