पारा चढ़ा : चिलचिलाती धूप ने लोगों का घर से निकलना किया मुश्किल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च महीने के शुरू होते ही गर्मी ने अपना असर दिखाना आरम्भ कर दिया है। मार्च महीने की शुरुआत में ही टेंप्रेचर पिछले सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। मार्च महीने के बीते 10 साल के अधिकतम तापमान के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं।
बता दें कि मार्च महीने में तापमान में इजाफा होता है. लिहाजा आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो 16 से 17 डिग्री सेल्सियस है. तापमान में हो रहे बदलाव की वजह से उमस और बढ़ी है. तेज धूप के कारण लोग दिन में घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.