January 10, 2025

आधी रात अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग : 10 घंटे बाद भी धधक रही ज्वाला, लाखों के नुकसान का अंदेशा

img-2

रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात लगभग 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां अगरबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री के युनिट में आग लग गई। रविवार सुबह 10 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फिलहाल, दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।


 बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ कारखाने में ज्यादा लोग नहीं थे। घटना की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने पानी की बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर बात नहीं बनी। एक-एक कर 5 गाड़ियों को बुलाया गया। 


अगरबत्ती बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ज्वलनशील कच्चे माल में लगी आग की वजह से फैक्ट्री का पूरा कैंपस तबाह हो गया है। करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग पर काबू के बाद ही इस संबंध में जानकारी मिल पाएगी। बताया जा रहा है कि कारखाने में कोई इमरजेंसी प्लान ना होने की वजह से भी आग पर काबू पाने में दिक्कतें हुई, इसकी जांच की जाएगी। 

रायपुर शहर के व्यापारिक इलाकों मेंं पिछले 10 दिनों में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है। हाल ही में पंडरी के टैक्सटाइल मार्केट के गेट नंबर 2 के पास नेशनल टेक्सटाइल में भी आग लग गई थी। कपड़े के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की सात से आठ गाड़ियां दिनभर लगी रही। इस हादसे में करीब एक करोड़ का नुकसान भी हुआ। 3 दिन पहले रायपुर शहर के आमानाका थाना इलाके में एक पेंट की फैक्ट्री में भी इसी तरह से आग लग गई और दोपहर के वक्त लगी आग पर देर शाम काबू पाया गया था।  

error: Content is protected !!