December 12, 2024

नक्सल हमले में शहीद जवान को CM समेत मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि, साय ने कहा – प्रदेश में सिमटते जा रहे नक्सली

image-41-10

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय माना स्थित चौथी वाहिनी बटालियन पहुंचकर बीजापुर नक्सली हिंसा में शहीद जवान भरत साहू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू समेत कई नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान भारत साहू का पार्थिव शरीर कुछ देर में घर के लिए रवाना होगा.

नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई : सीएम साय
इस दौरान सीएम साय ने कहा, बीजपुर में 17 जुलाई को नक्सली घटना हुई है. इस घटना में हमारे दो जवान शहीद हुए. साथ ही चार जवान घायल हुए हैं. कल घायल जवानों से मुलाकात हुई है. सभी खतरे से बाहर हैं. हम शहीद जवानों की शहादत को नमन करते हैं. नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई लगातार जारी रहेगी. पूरे प्रदेश में नक्सली सिमटते जा रहे हैं. आने वाले समय में भी हमारी लड़ाई मजबूती के साथ जारी रहेगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version