November 15, 2024

मोहल्ला क्लास : ‘सिनेमा वाले बाबू’ का अनोखा अंदाज, बाइक पर टीवी और स्पीकर के साथ बच्चों को करा रहे पढ़ाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक ऐसे शिक्षक हैं, जो बच्चों को टीवी दिखाकर पढ़ाते हैं।  इसके लिए वे बकायदा बाइक पर टीवी लेकर घुमते हैं।  वे गांव- गांव में घुमकर बच्चों को पढ़ाते हैं।  पढ़ाने की इस कार्यशैली की वजह से वे पूरे जिले में प्रसिद्ध हो गए हैं।  उन्हें लोग सिनेमा वाले बाबू के नाम से बुलाते हैं, जबकि उनका असली नाम अशोक लोधी है। 


अब बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उन्हें सिनेमा वाले बाबू कहकर पुकारते हैं. इस वजह से उनका निकनेम यही हो गया है।  वहीं, सिनेमा वाले बाबू का कहना है कि टीवी देखने की वजह से बच्चे काफी दिचलस्पी लेकर पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी संख्या भी बढ़ गई है। 


सिनेमा वाले बाबू के उपनाम से मशहूर इस शिक्षक का असली नाम अशोक लोधी है।  दरअसल, अशोक लोधी अपनी बाइक पर टीवी और स्पीकर के साथ स्कूल के छात्रों के लिए मोहल्ला कक्षाएं लगाते करते हैं. तस्वीर में आप स्पीकर को देख सकते हैं। 


उनका कहना है कि वे चाहते हैं कि बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ऐसा माध्यम  विकसित करें, जिससे कि वे मन लगाकर पढ़ें. इसी वजह से वे छात्रों को आकर्षित करने के लिए टीवी और स्पीकर के माध्यम से पढ़ा रहे हैं। 


बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले कई महीनों से देशभर में स्कूल बंद हैं. ऐसे में गांवों में बच्चों की पढ़ाई छूट गई है. जबकि, शहरों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. एक छात्र ने बताया कि टीवी देखकर पढ़ना काफी मजेदार है. हम एक ही समय पर कार्टून देखते हैं और पढ़ाई भी करते हैं। 


वहीं, अशोक लोधी द्वारा इस अनोखे प्रयास के लिए उन्हें सिनेमा वाले बाबू बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि इसी तरीके से पढ़ाने के लिए मुझे कोई अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करने पड़े, क्योंकि टीवी हमारे स्कूल से है और मैं वैसे भी कक्षाएं लेने के लिए कई स्थानों का दौरा करता हूं. स्थानीय प्रशासन ने भी मेरे इस कार्य के लिए मुझे प्रोत्साहित किया है. उनकी मानें तो बच्चे अब काफी उत्साह से पढ़ रहे हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version