April 7, 2025

मोहन कैबिनेट के फैसले : रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रुपए और 450 रुपए में सिलेंडर देने पर लगी मुहर

MOHAN-CABINET
FacebookTwitterWhatsappInstagram

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में लाडली बहनों के लिए अच्छी और खुशखबरी आई है। कैबिनेट में लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए के फैसले पर मुहर लगी है। इसी तरह महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है। कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को दी।

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रुपए की सीएम की घोषणा पर कैबिनेट में मुहर लग गई है। इसी तरह 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर भी मिलेगा। उज्जवला लाभार्थी और लाडली बहनाओं के लिए योजना जारी रखने के प्रस्ताव पारित हुए हैं। कैबिनेट में प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बीमा देने पर भी मुहर लगी है। बता दें कि चुनाव घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को साढ़े 400 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। कैबिनेट के फैसले को इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version