January 4, 2025

पहली बार 40 हजार से ज्यादा नए केस, संक्रमण के मामले 11 लाख के पार

Corona_virus_thumb

नई दिल्ली।  देश में व्याप्त कोरोना महामारी ने संक्रमण के नए मामलों का फिर रिकॉर्ड बनाया।  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए।  बीते 24 घंटे में सामने आए 40,425 नए पॉजिटिव मामलों के साथ देश में अब तक संक्रमण के कुल केस 11,18,043 हो गए हैं। 

मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 681 कोरोना मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में इस महामारी से अब तक 27,497 मौतें हो चुकी हैं।  

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 3,90,459 एक्टिव केस हैं. यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 7 लाख 87 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान ठीक हुए 22,664 मरीज शामिल हैं.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगातार तीसरे दिन कमजोर हुई है और मौजूदा रिकवरी रेट 62.62 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और मौजूदा दर 2.46 प्रतिशत है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (3,10,455) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,70,693) , दिल्ली (1,22,793), कर्नाटक (63,772), आंध्र प्रदेश (49,650), उत्तर प्रदेश (49,279), गुजरात (48,355), तेलंगाना (45,076), , पश्चिम बंगाल (42,487) और राजस्थान (29,434) हैं.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा 11,854 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,628), तमिलनाडु (2,481), गुजरात (2,142), कर्नाटक (1,331), उत्तर प्रदेश (1,146), पश्चिम बंगाल (1,112), मध्य प्रदेश (721),  आंध्र प्रदेश (642) व राजस्थान (559) हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!