November 24, 2024

CG में चार लाख से ज्यादा राशनकार्ड फ़र्ज़ी! : सत्यापन नहीं कराने वालों को इस माह से नहीं मिलेगा राशन…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के करीब 4 लाख 11 हजार से ज्यादा राशन कार्डधारियों को नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा इन कार्डधारियों के राशनकार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं, जिसके कारण इन कार्ड धारकों को चावल आवंटन नहीं होगा। खाद्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है, उसमें कई तरह के खुलासे हुए हैं। आशंका व्यक्त किये जा रहे हैं कि ये कार्ड फ़र्ज़ी या अन्य राज्यों के निवासियों के नाम से बनवाये गए रहे होंगे। वहीँ कुछ उपभोक्ताओं के मृत्यु के चलते भी यह स्थिति बनी होगी।

खाद्य विभाग के अनुसार, रायपुर में करीब 6 लाख 1 हजार से ज्यादा राशन कार्डधारी हैं। इसमें से 62 हजार 966 कार्डधारक ऐसे हैं, जिनका कोई अता पता नहीं है। साथ ही प्रदेश में करीब 4 लाख 11 हजार कार्डधार ऐसे हैं, जिन्हें बार- बार कई माध्यमों से राशनकार्ड के सत्यापन के लिए अपील की गई, लेकिन इनके द्वारा सत्यापन नहीं कराया गया, जबकि प्रदेश में पिछले आठ महीने से लगातार सत्यापन का काम जारी रहा है।

76 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारी : प्रदेश में करीब 76 लाख 83 हजार से ज्यादा राशनकार्ड धारक हैं। इनमें से 71 लाख 1 हजार के करीब कार्ड प्रिंट हो गए हैं। सत्यापन की प्रक्रिया राशन दुकानों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही थी, इसके अलावा जो नए राशनकार्ड बने हैं, उन्हें नगरीय निकायों में बांटा भी जा रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राशनकार्ड सत्यापन की तारीख 31 अक्टूबर थी। शासन की ओर से अभी नई तारीख नहीं जारी की है। जिन लोगों ने आपना राशन कार्ड का सत्यापन नहीं कराया है, उनके कार्ड रद्द किए जाएंगे।

कार्ड ब्लॉक होने पर सत्यापन जरूरी : खाद्य विभाग के अनुसार जिन राशनकार्ड धारकों के कार्ड रद्द कर दिए गए हैं और वे राशन लेने पहुंचते हैं, तो उन्हें अपनी जानकारी विभाग को देने के लिए कहेंगे। विभाग का कहना है कि एक बार कार्ड यदि ब्लॉक हो जाता है, तो सत्यापन कराने के बाद ही दोबारा से राशन प्राप्त करने के लिए पात्र होने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह विभाग की ओर से पूरी प्रोसेस करने के बाद होगा।

पांच बार बढ़ाई तारीख : राज्य शासन द्वारा प्रदेशभर के राशनकार्डधारियों के कार्ड वेरिफिकेशन के लिए पांच बार तारीख बढ़ाई गई। खाद्य संचालनालय ने सत्यापन की अंतिम तिथि को नहीं बढ़ाया है। सत्यापन कार्य की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। अब तक प्रदेश में 94.69 प्रतिशत व रायपुर में 89.45 प्रतिशत कार्डधारकों ने अपने राशनकार्ड का वेरिफिकेशन कराया है। जिन कार्डधारकों ने सत्यापन नहीं कराया है, उनके राशनकार्ड रद्द किए जाएंगे।

error: Content is protected !!